दुर्ग

धमधा, 4 फरवरी। धर्म, अध्यात्म, शिक्षण प्रशिक्षण एवं प्राच्य संस्कृति के प्रचारक संस्था श्री साई चिकित्सा शिक्षण सेवा समिति धमधा ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम मन्दिर का दर्जा प्राप्त सिद्ध मनोकामना भगवान धनवंतरी मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को महज चार माह हुआ है। इस मंदिर में 3 फरवरी को पत्थरों की नक्काशी से निर्मित जया, विजया, बिष्णु, माता पृथ्वी, लक्ष्मी माता, संकट मोचन हनुमान इत्यादि 6 मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा नगरवासियों के सहयोग से सम्पन्न कराया। संस्था द्वारा आए दिन जनमानस को धर्म आध्यात्म से जोडऩे विविध कार्यक्रम किया जा रहा है। इनके आशीर्वाद से बहुतों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है और हर रोज नए लोग जुड़ कर अपनी आस्था को बढ़ा रहा हैं। उपस्थित भक्तों ने भोजन प्रसादी भी ग्रहण किए। कार्यक्रम में शिक्षण समिति के अध्यक्ष सहित सदस्य गण, मन्दिर समिति के अध्यक्ष सहित सदस्य गण एवं संस्कृत विद्यालय के समस्त शाला परिवार सहित नगर के प्रतिश्ठित लोगो की उपस्थिति रही।