बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 4 फरवरी। जिला बलौदा बाजार अंतर्गत ग्राम सकरी में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में आनंद मेला एवं दीप प्रज्ज्वलित,हवन पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यंजन एवं पकवान बनाए गए। साथ ही साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण सहित हवन पूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के संस्कारों की प्रशंसा की गई। और विद्यालय में आयोजित व्यापार मेला का भी सराहना किए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेंद्र बंजारे (जिला अध्यक्ष युवा कॉन्ग्रेस ), देवेंद सेन (युवा नेता) विधु शर्मा (प्राचार्य) ईश्वर साहू(पूर्व सरपंच), ओमकार साहू (उपसरपंच), मुकेश कुर्रे , ज्ञानेशु वर्मा, ओम छात्र-छात्राओं के पालक गण एवं ग्राम सकरी के ग्रामीण जन उपस्थित थे।