गरियाबंद

श्री कुलेश्वरनाथ महाविद्यालय वार्षिक उत्सव समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 फरवरी। श्री कुलेश्वरनाथ शासकीय महाविद्यालय नवापारा में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू मौजूद थे। अध्यक्षता नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय कोचर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि सही मार्गदर्शन मिले तो कोई भी युवा भी नया भारत रच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए ग्रामीण युवाओं को चाहिए कि वे दिन रात मेहनत करें और दिखा दें कि भारत के गांवों में ही असली प्रतिभाएं बसती हैं।
श्री साहू ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए शिक्षा का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है। शिक्षा प्राप्ति में किसी तरह की कोताही नहीं करनी चाहिए। कड़ी मेहनत और कोशिश ईमानदार हो तो लक्ष्य मिल ही जाता है। उन्होंने छात्राओं से अपनी पसंद के फील्ड में अध्ययन करने की सलाह दी।
नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक धनेन्द्र साहू के अथक प्रयास से क्षेत्र एवं नगर में विकास की गंगा बह रही है। नगर में कन्या महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल भी विधायक जी के प्रयास से प्रारंभ हुआ है।
जनभागीदारी अध्यक्ष अजय कोचर ने कहा कि दूरस्थ अंचल में सीमित संसाधन के बावजूद महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिय प्रयत्नशील है। प्रभारी प्राचार्य एस आर वड्डे ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ शिक्षक व प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें समूह नृत्य के साथ-साथ एकल एवं समूह गायन-वादन तथा नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, नपा सभापति संध्या राव, सुशील बोथरा, एल्डरमैन रामा यादव, रामकुमार शर्मा, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, विनोद कंडरा, रामरतन निषाद, निर्माण यादव, गौरव पारख, पवन यदु, तरुण कंसारी, टिकेश गिलहरे, शत्रुघ्न हिरवानी, अतुल ठाकुर, अजय गाड़ा, श्रीमती रेखा तिवारी, शेखर बाफना, फागू देवांगन, अर्जुन साहू, राजू सोनी, माखन निषाद सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।