रायगढ़

पुराने नंबर प्लेट लगाकर ट्रकों से हो रही थी कोयला ढुलाई, गिरफ्तार
04-Feb-2023 7:12 PM
पुराने नंबर प्लेट लगाकर ट्रकों से हो रही थी कोयला ढुलाई, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 फरवरी। रायगढ़ ओडिशा मार्ग पर एनएच में सडक़ किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी ट्रक का पता लगाने पहुंची जूटमिल पुलिस को ट्रक ड्राईवर से पूछताछ करने पर कुछ और ही मामला निकला। दरअसल दो ट्रकों में पुराने नंबर लगाकर इन ट्रकों से अवैध रूप से कोयला की ढुलाई की जा रही थी। ट्रक ड्राईवर के पास वाहन के बोगस कागजात मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक व मालिक को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

प्रतिदिन की तरह 2 फरवरी को जूटमिल पुलिस की पेट्रोलिंग ओडिशा रायगढ़ हाईवे पर पेट्रोलिंग किया जा रहा था। इस दौरान बड़माल बैरियर के पास मेन रोड पर ट्रक क्रमांक ओ.आर. 16 सी 0331 का ड्रायवर वाहन को सडक़ पर खतरनाक तरीके से खड़ी कर नदारद था जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन कर दुर्घटना की संभावना बढ़ गई थी। मौके पर पेट्रालिंग स्टाफ ने अन्य वाहन चालकों से पूछताछ कर ट्रक ड्राइवर का पता लगाया गया। ट्रक ड्राइवर अजय राय के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 283 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया। आरोपी वाहन चालक अजय राय (26) समस्तीपुर (बिहार) हाल मुकाम वाहन मालिक संजय राय का घर बेलपहाड़, थाना बेलपहाड़ जिला झाड़सुगुड़ा (उड़ीसा) से वाहन के कागजात की मांग किए जाने पर ड्राइवर अजय राय वाहन के कोई कागजात नहीं होना बताते हुए बताया कि उसके मालिक संजय राय द्वारा इसे कहा गया कि ट्रक का चेचिस नंबर और नंबर प्लेट अलग-अलग है किसी को मत बताना।

ड्रायवर अजय ने यह भी बताया कि इनके मालिक के पास एक और ट्रक का भी नंबर प्लेट और चेचिस नंबर अलग-अलग है। ट्रक मालिक राजस्व बचाने शासन के साथ धोखाधड़ी की नियत से गलत तरीके से पैसे कमाने के लिए इस प्रकार ट्रक का चेचिस नंबर और प्लेट बदलकर चलवा रहा है।  ट्रक ड्राइवर अजय राय से मिली जानकारी को थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा वाहन स्वामी संजय राय को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

संजय राय ने बताया कि मां समलाई ट्रक ओनर एसोसिएशन का सदस्य है। इसके पास 6 ट्रकें थी, जिनमें एक ट्रक के टैक्स फेल होने में कबाड़ में बेच दिया, एक फाइनेंस वाले खींच कर ले गए और दो ट्रकों को बेच दिया पर उन ट्रकों के नंबर प्लेट सुरक्षित रखा था।

वाहन स्वामी का कहना है कि इसके पास दो ट्रकें हैं, जो कोयला ढुलाई में लगी है। कोयला ढुलाई में लगे ट्रकों का 2 सप्ताह में एक बार एक गाड़ी का नंबर लगता था जिस कारण कमाई कम हो रही थी। तब 20-25 दिन में बारी-बारी से अपने बेचे हुए पुराने दोनों ट्रकों का नंबर प्लेट वाहनों में बदल-बदल कर कोयला ढुलाई में लगाता था।

ड्राइवरों को 8 हजार मासिक वेतन देता था और काम होने पर ड्राइवरों को अलग से भी खर्चा दे रहा था।

आरोपी संजय राय को, ड्रायवर अजय राय से वाहन जब्त कर प्रकरण में धारा 419, 120 बी आईपीसी की धारा जोडक़र आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news