रायगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकताओं व सहायिकाओं का धरना जारी
04-Feb-2023 7:14 PM
आंगनबाड़ी कार्यकताओं व सहायिकाओं का धरना जारी

धरना स्थल पर पहुंच कर सुभाष पाण्डेय ने उनके मांगों का किया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 फरवरी। आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के मांग पर धरना स्थल पहुंच कर कहा कि भाजपा सरकार बनने पर उनकी मांग पूर्ण की जाएगी।

सुभाष पाण्डेय नगर निगम के पूर्व सभापति भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष पाण्डेय ने जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के तत्वाधान पर छत्तीसगढ़ स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के आंदोलन एवं धरना कार्यक्रम के तहत मिनी स्टेडियम रायगढ़ में धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन प्रदान किया।

सुभाष पाण्डेय ने आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को संबोधित करते हुए उनकी 6 सूत्री मांगों का सामर्थन किया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किये गये वादों को पूर्ण करने का अनुरोध किया।

ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय सेवा का दर्जा दिए जाने एवं पेंशन तथा सेवानिवृत्ति के समय एक मुस्त 5 लाख रूपये की राशि दिये जाने का वादा किया गया था। किन्तु दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी एक भी मांगे पूर्ण नहंी की गई आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, सहायिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सुभाष पाण्डेय ने कहा कि करोना काल में वैक्सीन (टीकाकरण) शतप्रतिशत लगाये जाने का श्रेय इन्हीं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को जाता है। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं कुपोषण के खिलाफ तथा गर्भवती माताओं की रक्षा का काम इन्ही कार्यकर्ताओं के बदौलत ही संभव हो पाता है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मांग को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news