सरगुजा
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 7 को
04-Feb-2023 7:20 PM

अम्बिकापुर, 4 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 7 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग जे.आर. नागवंशी ने बताया कि बैठक में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवास अधिनियम 2006 नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 अंतर्गत धारा 3(2) के दावों की स्वीकृति विषयक एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा है।