सरगुजा

हलूक का बना पीएम आवास
04-Feb-2023 7:21 PM
हलूक का बना पीएम आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 फरवरी।
केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से लाखों गरीब असहाय निराश्रित लोगों का सपना साकार हो रहा है। शासन की जन कल्याणकारी योजना से हितग्राही की आवास संबंधी मूलभूत आवश्यकता पूरी हो रही है।

जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 35 किमी दूर लुण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत जमड़ी के रहने वाले हलूक मिंज किसान है। भूमि काम होने के कारण किसी तरह अपनी तथा अपने परिवार की आजीविका चलते हैं। शहर जाकर पक्के मकान को देखकर उनके मन में भी पक्के का मकान बनाने की चाह रखते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2019-20 में उनका आवास स्वीकृत हुआ। शासकीय योजना के तहत आवास स्वीकृत होने से वे बहुत खुश हुए। उनके सपनों को पंख लग चुके थे। अपने पसीने की कमाई और शासकीय राशि से वे पीएम आवास का निर्माण कर चुके हैं। 

वर्तमान में हलूक मिंज अपने परिवार के साथ पक्के मकान में निश्चयपूर्वक निवास कर रहे हैं। उन्हें बारिश में छत टपकने का डर न घर के ढह जाने का डर और न ही किसी विषैले जीव जंतु के काटने का डर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news