सरगुजा

पद नहीं व्यक्तित्व बड़ा, महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता-दानिश रफीक
04-Feb-2023 7:23 PM
पद नहीं व्यक्तित्व बड़ा, महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता-दानिश रफीक

कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों युवा एनएसयूआई में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 फरवरी।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आह्वान पर प्रदेश सचिव सत्यम साहू व प्रदेश महासचिव शिवराज सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता सम्मेलन अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। 

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दानिश रफीक, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह छाबड़ा, अंबिकापुर विधानसभा अध्यक्ष आमिर सोहैल, युवा कांग्रेस नेता अंबर त्रिपाठी एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा, अंकित गर्ग सहित एनएसयूआई के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। जहां एनएसयूआई  कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात सरगुजा जिले के युवा नेता दानिश रफीक सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में विकासखंड के सैकड़ों युवाओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ली। 

युवा नेता दानिश रफीक द्वारा एनएसयूआई की सदस्यता लेने वाले युवाओं को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। दानिश रफीक ने गांव के स्कूलों व कॉलेजों में होने वाले समस्याओं को दूर करने अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा युवाओं के लिए चलाए जा रहे रीपा राजीव युवा मितान सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही उन्होंने कहा पद नहीं व्यक्तित्व बड़ा होता है महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। 

इस दौरान एनएसयूआई जिला महासचिव विकास गुप्ता, राजेंद्र साहू, अमरजीत रजक, राहुल गुप्ता, अंकित गर्ग, आयुष कुशवाहा, शिवम साहू, उषा प्रजापति,  देवेंद्र तिर्की, छतर रजवाड़े, वीर, अभिषेक साहू, राजू ,मोनू पटेल, कमल दास, मनोज दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news