बस्तर

पुलिस अफसरों को सीसीटीवी फुटेज के संबंध मेंं प्रशिक्षण
04-Feb-2023 8:28 PM
पुलिस अफसरों को सीसीटीवी फुटेज के संबंध मेंं प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 फरवरी। बस्तर पुलिस को विगत वर्षों में विभिन्न अपराधों के आरोपियों की पतासाजी में सीसीटीवी सर्विलांस के द्वारा सफलता अर्जित हुई है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए उमनि.एवं वरि. पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर जिला बस्तर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने हेतु नागरिकों को जागरूक करने एवं थानों के बल को प्रशिक्षित करने में ध्यान दिया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में 3 फरवरी को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के मार्गदशर्न में डीपीसीआर प्रभारी  निरीक्षक मो. तारिक हरीश एवं सोनू गौतम के द्वारा बस्तर जिले के समस्त थाना एवं चौकी से आए 40 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीसीटीवी फुटेज के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया,  जिसमें सीसीटीवी कैमरा से फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण करना एवं साक्ष्य संकलन में उनकी भूमिका के संबंध में व्यापक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

आज के दौर में हाईटेक अपराधों को अंजाम दे रहे अपराधियों तक पहुंचने में सीसीटीवी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। वर्तमान में बस्तर पुलिस के द्वारा जिला बस्तर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 165 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये है, जिन्हें सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटर किया जाता है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के समस्त निजी एवं व्यावसायिक आवासों में लगे लगभग 1000 सीसीटीवी कैमरों का सर्वेक्षण कर मैपिंग तैयार किया गया है, जिनके द्वारा अपराध होने के स्थिति में अपराधियों को चिन्हांकीत करने में सहायता मिल रही है। 

बस्तर पुलिस की नागरिकों से अपील है कि अपने निवास एवं व्यावसायिक स्थलों को सीसीटीवी कैमरा युक्त बनाये, यह आपकी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य नागरिकों की सुरक्षा में सहायता प्रदान करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news