कोण्डागांव

केंद्रीय बजट जन विरोधी- सीपीआई
04-Feb-2023 8:33 PM
केंद्रीय बजट जन विरोधी- सीपीआई

कोण्डागांव, 4 फरवरी। सीपीआई कोण्डागांव के तिलक पाण्डे ने विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय बजट 2023-24 को जन विरोधी, विकास विरोधी बताते हुए कहा है कि केंद्रीय बजट 2023-24 की सीपीआई कड़ी आलोचना करता है। 

आगे कहा कि बजट अर्थव्यवस्था की जमीनी हकीकत की उपेक्षा करता है और इस धारणा को मजबूत करने का प्रयास है कि अर्थव्यवस्था के साथ सब कुछ ठीक है। शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा और अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए प्रदान किया गया, आबंटन बिल्कुल अपर्याप्त है और यह मेहनतकश जनता के लिए एक बड़ा झटका होगा, जो उन्हें अधिक जोखिम की ओर धकेलेगा और उन्हें भूख और तबाही के लिए उजागर करेगा। कृषि पर आबंटन रुपये कम कर दिया गया है। जबकि किसान उच्च इनपुट लागत से पीडि़त हैं। बजट में उनकी मदद के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। 

एमएसएमई पर पूंजी सब्सिडी स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण झूठे दावे होते हैं। खाद्य सब्सिडी घटा दी गई है। आईसीडीएस आबंटन पिछले वर्ष के समान ही रखा गया है, मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए आबंटन पिछले वर्ष की तुलना में कम है। कुल मिलाकर वर्ष 2022-2023 का बजट जन विरोधी, विकास विरोधी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news