कोण्डागांव

खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र वितरण समारोह
04-Feb-2023 8:48 PM
खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र वितरण समारोह

कोंडागांव, 4 फरवरी। केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव में अशोक कुमार पटेल, नामित अध्यक्ष / जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय प्रबंधन समिति की मुख्य आतिथ्य में अंतर सदनीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  स्वागत गीत के बाद प्राचार्य श्री जी आर जांगड़े ने ग्रीन पौधा से मुख्य अतिथि को भेंट किया । 

कक्षा चौथी एवं पांचवीं की छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया। मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुशासन का पालन करते हुए विद्यालयीन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वागत भाषण जी आर जांगड़े ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन  निशांत कुमार मिश्रा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन आलम साय तिग्गा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।


अन्य पोस्ट