धमतरी

कुरुद कॉलेज समिति अध्यक्ष बने देवव्रत का हुआ स्वागत
05-Feb-2023 2:24 PM
कुरुद कॉलेज समिति अध्यक्ष बने देवव्रत का हुआ स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 फरवरी।
कांग्रेस के जयपुर अधिवेशन में एक व्यक्ति एक पद वाले निर्णय के तहत जिला पंचायत की महिला सभापति द्वारा शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी प्रमुख का पद छोडऩे के बाद विस युकांध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू को कुरुद कालेज का अध्यक्ष बनाया गया है।

महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण एवं जिला प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कुरुद विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू को संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद के जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है। ज्ञात हो कि पहले इस पद में कांग्रेस के दबंग नेता नीलम चन्द्राकर की पत्नी जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर काबिज थी, उन्होंने अपने कार्यकाल में कालेज के युवा वर्ग में अपनी और पार्टी की अच्छी पैठ बनाई। लेकिन संगठन के निर्देश पर उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

राजनितिक हल्कों में इस फेरबदल को कांग्रेस की गुटीय राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है। बाहरहाल देवव्रत ने अपनी इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, जिला पालक मंत्री, पीसीसी चीफ सहित तमाम बड़े नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मेरे पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ चन्द्रहास साहू द्वारा स्थापित और मैंने जहां शिक्षा हासिल की है पार्टी ने मुझे उसी कालेज की कमान सौंपी है। अत: अब छात्र हित में काम करके युवा वर्ग को जोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

शनिवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने नव नियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवव्रत साहू का फूलमाला से स्वागत किया। इस मौके पर  रमेशर साहू,आशीष शर्मा,  घनश्याम चंद्राकर, मनीष साहू, डुमेश साहू, चुम्मन दीवान बसन्त साहू, जितेंद्र जोशी, कृष्णा साहू, मिलन, उमाशंकर,  तारेंद्र, भारतभूषण, योगेश साहू, पंकज जोशी, इंद्रजीत दिग्वा, योगेश निर्मलकर, तुकेश, सन्तोष, युवराज साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news