धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 फरवरी। ग्राम गोजी सरपंच थानेश्वर तारक द्वारा पात्र ग्रामीणों को शासन की श्रद्धांजलि योजना के तहत नगद राशि प्रदान किया गया।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी के अधिवक्ता सरपंच श्री तारक ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने जन्म ले लेकर मृत्यु तक लोगों के सुखदुख में सहभागी बनने के लिए कई योजनाएं चलाई है। इसी के तहत गांव के रामकृष्ण साहू की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी इंडिया बाई एवं स्वर्गीय दशरथ साहू की पत्नी कुमारी बाई को श्रद्धांजलि राशि प्रदान किया गया है।
मृतक के परिजन योगीराम, चेतन, शिवनंदन, रामेश्वर, हेमेंद्र,संजय, सुनील साहू ने पंचायत पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, संजय, विज्ञान, डेमन, लक्ष्मीबाई, रूखमणी, ललित, मोगरा, शांति, भारती साहू, एकेद्रकुमार, तुकाराम साहू, बरातू, उमेश थानेश्वर साहू, देवलाल पाल आदि द्वारा मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।