दुर्ग

शहर में राजीव युवा मितान क्लब के आयोजन में विधायक हुए शामिल
05-Feb-2023 2:35 PM
शहर में राजीव युवा मितान क्लब के आयोजन में विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 फरवरी।
शहर के 60 वार्डों में राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं। शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने आदर्श कन्या विद्यालय में मितान क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

एक दिवसीय प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई,कांकेर, महासमुंद की टीमों ने भाग लिया, फाइनल प्रतियोगिता में महासमुंद टीम ने भिलाई की टीम को पराजित कर जीत हासिल की मुख्य अतिथि के अरुण वोराजी के हाथों से विजयी टीम के खिलाडिय़ों को पुरुस्कार सहित ट्रॉफी व रनरअप टीम को दुतीय पुरुस्कार एवं सभी खिलाडिय़ों को पुरुस्कार राशि के रूप देकर सम्मानित किया गया।

वोरा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जिनमें राजीव युवा मितान योजना वार्ड स्तर पर होने के कारण सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। शहर के सभी वार्डों में युवाओं को संगठित कर सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन आज के समय की महती आवश्यकता है। लगातार युवाओं को रोजगार देने के प्रयासों के साथ ही अब सरकार ने बेरोजगारी भत्ते का भढ्ढ प्रावधान अगले वित्तीय वर्ष से कर दिया है, सर्वहारा वर्ग कांग्रेस के साथ है एवं आने वाला समय कांग्रेस का है।

उन्होंने भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को सफल बताया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, शाला विकास समिति अध्यक्ष रमीज राजा, समेत राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य विद्यालय की प्राचार्य समस्त स्टाफ एवम छात्राय उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news