दुर्ग

गिट्टी का अवैध परिवहन करते दो हाईवा पकड़ाई
05-Feb-2023 2:38 PM
गिट्टी का अवैध परिवहन करते दो हाईवा पकड़ाई

तगड़ा जुर्माना लगाने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 फरवरी।
पाटन के ग्राम गुढिय़ारी चौक पर माइनिंग विभाग ने दबिश दे अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते दो हाईवा को पकड़ा है। इस कार्रवाई में दोनों हाईवा को मंचादूर थाने में खड़ा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
खनिज विभाग के निरीक्षक भरत बंजारे ने टीम के साथ गिट्टी लोडेड दोनों हाईवा को रूकवाया और दस्तावेज जांच की। हाल ही में कलेक्टर दुर्ग के निर्देश पर खनिज विभाग मुस्तैद हुआ और अवैध रेत, गिट्टी परिवहन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। आज सुबह जिला खनिज अधिकारी तथा एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता के निर्देश खनिज विभाग की टीम ने निरीक्षक भरत बंजारे के नेतृत्व में पाटन क्षेत्र में दबिश दी। गुढिय़ारी चौक पर आधा दर्जन से अधिक हाइवा रोककर की जांच की गई, जिनमें से दो हाईवा गिट्टी का अवैध परिवहन करते मिले। दोनों हाईवा पर कार्रवाई करते हुए मंचादूर थाने में खड़ा करवाया गया। जानकारी मिली है कि लगभग 70 हजार रुपए का पेनाल्टी लेने की तैयारी विभाग कर रहा है। खनिज निरीक्षक भरत बंजारे ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खनिज विभाग की टीम की लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध रूप से परिवहन करने वालों पर हडक़ंप मचा है। पकड़ा गया हाईवा इंद्रजीत देवांगन और दिनेश शर्मा का बताया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news