बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 फरवरी। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दुर ग्राम बैजलपुर में किसान के घर में अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवर समेत नगद रकम पार किया। पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बैजलपुर में किसान गैदराम साहू के घर में बीती रात अज्ञात चोर ने घर वालों के बाहर जाने के दैारान सुने घर का फायदा उठाकर गेट का ताला तोडक़र कमरे में रखे पेटी को खोलकर समान निकाल कर अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात सोने की एक जोडी झुमका डेढ तोला, सोने का एक पत्ती दो ग्राम, चांदी का तीन जोड़ी पायल वजन 50 तोला, चांदी की बिछिया दो जोड़ी दो तोला, दूसरे रूम में रखे लोहे के पेटी में रखे नगद रकम 30 हजार रूपए एवं अन्य लोहे की पेटी में रखे 6 हजार रूपए एवं एक नग चेकबुक समेत कुल 71 हजार 5 सौ रूपए मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा दीवाल फांदकर रात्रि में घर अंदर घुसकर ताला तोडक़र चोरी कर लिया गया है।
पुलिस ने प्रार्थी गैंद राम बैजलपुर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा- 457, 380 अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।