महासमुन्द

कहा-संजय गार्डन के बंद ट्रेन का उद्घाटन के लिए विधायक जिम्मेदार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 फरवरी। पूर्व विधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा के नेतृत्व में कल शहर के मुख्य गार्डन संजय गार्डन की बंद टॉय ट्रेन का श्रीफल तोडक़र पूजन उद्घाटन किया। मालूम हो कि यह ट्रेन विधायक के द्वारा उद्घाटन के पश्चात से बंद हो गई थी। इस ट्रेन को कल दुबारा डॉ. चोपड़ा ने उद्घाटन किया है।
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गृहमंत्री ताम्रजध्वज साहू एवं स्थानीय विधायक विनोद चन्द्रकार ने संजय गार्डन की टॉय ट्रेन का उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के पश्चात् यह रेलगाड़ी बंद पड़ी रही। डॉ. चोपड़ा का आरोप है कि विधायक विनोद चन्द्राकर ने संजय गार्डन की बंद टॉय ट्रेन को चालू कराने के लिए नगर पालिका को सहायता राशि नहीं दी। विधायक को चाहिए था कि शहर एवं ग्रामीण समस्याओं का शीघ्र ही निपराटा करें। शहर के अन्य गार्डनों में कहीं दीवारें जर्जर हो गयी है, तो कहीं पेड़ पौधे समुचित पानी के अभाव में सूखकर मर रहे हैं। दीवारों की रंग पेंट खराब हो गयी है। बस स्टैण्ड व बाजार में सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। स्वीमिंग पुल आज तक प्रारंभ नहीं हो पायी है।
इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री उत्तरा प्रहरे, झुग्गी झोपड़ी जिला कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र सिका, सांसद प्रतिनिधि राकेश सचदेवा, अल्पसंख्यक मोर्चा शहर मण्डल अध्यक्ष नईम खान,विक्की गुरूदत्ता, भाजपा नेत्री सुनीता साहू, भगवती करकसे, सुधा कंवर,सुरेन्द्र महाराज,प्रीति सोनी, लक्ष्मी साहू आदि उपस्थित थे।