रायपुर

एआईसीसी अधिवेशन के स्वागत सत्कार का जिम्मा भूपेश-मरकाम पर, स्वागत समिति बनी
05-Feb-2023 3:41 PM
एआईसीसी अधिवेशन के स्वागत सत्कार का जिम्मा भूपेश-मरकाम पर, स्वागत समिति बनी

बागी नेता अरविंद -छबिला नेताम को भी जगह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी।
एआईसीसी अधिवेशन के अतिथियों के स्वागत-सत्कार की कमान सीएम भूपेश बघेल, और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम संभालेंगे। मरकाम को स्वागत समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जबकि सीएम बघेल को सहायक चेयरमैन बनाया गया है। दोनों के अलावा कुल 112 नेताओं को समिति में रखा गया है। खास बात यह है कि समिति में भानुप्रतापपुर चुनाव में पार्टी के खिलाफ खुलकर काम करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और उनकी पत्नी छबिला नेताम को भी रखा गया है।

एआईसीसी अधिवेशन को सफल बनाने की सारी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस पर है। यही वजह है कि इंतजामों में कोई कसर बाकी नहीं रखा जा रहा है। खुद राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल तैयारियों से काफी खुश नजर आए, और उन्होंने कहा कि अधिवेशन स्थल बहुत बढिय़ा है।

अधिवेशन की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस पर होगी। एआईसीसी ने समिति बनाई है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार बंसल है। समन्वयक तारिक अनवर, और संचालन समिति के सभी सदस्य है। विशेष आमंत्रित में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, और सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं।

एआईसीसी ने स्वागत समिति बनाई है जिसके अध्यक्ष मोहन मरकाम है। सह अध्यक्ष भूपेश बघेल है। इसके अलावा 112 समिति सदस्यों में टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा, जयसिंह अग्रवाल, गुरुरूद्र कुमार, अमरजीत भगत, अनिला भेडिय़ा, उमेश पटेल, ज्योत्सना महंत, दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, केटीएस तुलसी, अरविंद नेताम, छबिला नेताम, पुष्पादेवी सिंह, पीआर खुटे, इंग्रीड मैकलॉड, कमला मनहर, कमला देवी, छाया वर्मा, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, अनिता शर्मा, चंद्रदेव राय प्रसाद, शकुंतला साहू, अमितेश शुक्ला शामिल हैं।

इसके अलावा किस्मत लाल नंद, देवेंद्र बहादुर सिंह, द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर, लक्ष्मी धु्रवे, संगीता सिन्हा, कुनेश्वर सिंह निषाद, अरूण वोरा, आशीष छाबड़ा, गुरुदयाल सिंह बंजारे, देवेंद्र यादव, यशोदा वर्मा, भुवनेश्वर सिंह बघेल, दलेश्वर साहू, छन्नी साहू, इंदरसाह मंडावी, अमरजीत चावल, रविघोष, सुष्मिता घृत लहरे, पीयूष कोसरे, अर्जुन तिवारी, अरूण सिसोदिया, रूक्मणी कर्मा, वासुदेव यादव, एजाज ढेबर, गिरीश दुबे, उद्यो वर्मा, गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, दीपक दुबे, पंकज शर्मा, कोकोपाड़ी, आकाश शर्मा, निरीज पांडेय, अरूण ताम्रकार, संजय कुमार सिंह, रामबिसाल साहू, जनकराम धु्रव, चोलेश्वर चंद्राकर, और रामकुमार अंचल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news