रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। अभाविप, सेल यात्रा के अन्तर्गत पूर्वोत्तर राज्यों के 30 प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों के साथ तादात्म्य स्थापित करने के उद्देश्य से दिनांक 06 से 09 फरवरी तक प्रवास करेंगे। इस दौरान ये प्रतिनिधि राजधानी के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक महत्व स्थानों का भ्रमण करने के साथ ही एक नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि अभाविप पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों के लिये वर्ष 1966 से च्अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन नामक भारत भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इस भारत-भ्रमण यात्रा के अन्तर्गत विद्यार्थी प्रत्येक प्रान्त में तीन से चार दिनों का प्रवास करते हैं। रायपुर में प्रवास के तीन दिनों के दौरान ये विद्यार्थी छत्तीसगढ़ी विवाह, पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर देवलपमेंट ऑथोरिटी, भारतीय प्रबन्ध संस्थान रायपुर, छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय आदि का भ्रमण करने के साथ ही राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके (राजभवन) के साथ अल्पाहार पर शिष्टाचार भेंट भी करेंगे।
पूर्वोत्तर राज्यों के ये विद्यार्थी अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा को स्मृति पटल पर चिरस्थायी बना सकें इस उद्देश्य से 8 फरवरी को सायंकाल 6 बजे से गुजराती स्कूल, देवेंद्र नगर में नागरिक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। इस नागरिक अभिनन्दन समारोह में विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यकलापों का समावेश होगा।