बेमेतरा

एसडीएम को निरीक्षण में छात्रावास से गायब मिलीं चार छात्राएं
05-Feb-2023 4:15 PM
एसडीएम को निरीक्षण में छात्रावास से गायब मिलीं चार छात्राएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 फरवरी।
अनुभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह ने शनिवार को जिला मुख्यालय में संचालित अनुसूचित जाति छात्रावास, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय व लक्ष्मण प्रसाद अनुसूचित जनजाति छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दैारान कस्तूरबा अवासीय विद्यालय केा छोडक़र दिगर छात्रावास में छात्राओं की संख्या कम पाई गई।

शनिवार को जिला मुख्यालय में एसडीएम सुरूचि सिंह ने जिला मुख्यालय के सभी छात्रावासों की सुरक्षा व सुविधाओं के लिहाज से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यू बस स्टैंड के पीछे संचालित अनुसूचित जाति छात्रावास के निरीक्षण में पाया कि 44 में से 42 बच्चे छात्रावास में उपस्थित थे। शेष अधीक्षिका से अनुमति लेकर अवकाश में गई हुई थी।

व्यवस्था देख संतुष्ट हुई अधिकारी
लक्ष्मण प्रसाद अनुसूचित जनजाति छात्रावास में 35 में से 31 बच्चे उपस्थित पाए गए। कस्तूरबा छात्रावास कोबिया में भी रहने की व्यवस्था, क्लास इत्यादि ठीक थे। यहां के सभी 130 बच्चे उपस्थित पाए गए। वाशरूम की साफ सफाई को ले कर निर्देशित किया गया। सभी छात्रावासों में बच्चों से चर्चा कर दिए जाने मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि साबुन, कोलगेट समय पर मिलता है, समय पर खाना भी मिलता है, खाने में सब्जी, दाल, चावल मिलता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में शीतकालीन मौसम के मद्देनजर उपलब्ध पलंग, गद्दे, चादर आदि की जानकारी ली। छात्रावास में उपलब्ध खेल सामग्री, मनोरंजन के साधन एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

अधिकारी सुरूचि सिंग ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिती पंजी समेत अन्य दस्तावेजों का अवलोकन कर अनुपस्थित छात्राओं की जानकारी ली जिसके बाद मौके पर पहुचकर विभिन्न पहलुओं से अवगत हुई। नया बस स्टैंड के समीप संचालित छात्रावास का जर्जर कीचन कक्ष को दुरूस्त करने के निर्देश दिया। अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि छात्रवासों का समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। एक छात्रवास का आने वाले दिनों में मरम्मत कराया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news