महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 फरवरी। पूर्व विधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर पालिका महासमुंद विधायक के इशारे में चल रही है। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से नगर पालिका अध्यक्ष शहर में लगे पोस्टर हटाने की बात कर रहे वह एंकांकीकरण है। क्योंकि पूरे शहर में कांग्रेसी विधायक एवं नेताओं की पोस्टर लगा है। विधायक व नगर पालिका के अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते नगर पालिका द्वारा विधायक के विरोध में कोई भी एफ आईआर दर्ज नहीं कराई जा रही है और न ही कोई उचित कार्रवाई की जा रही है।
डॉ. चोपड़ा ने कहा है कि नगर पालिका महासमुंद भ्रष्ट्राचार एवं कमीशन खोरी में लिप्त हो चुका है। शहर की सडक़ों में, ओवर ब्रिज, गली, चौराहे, बस स्टैण्ड में उनके ही पोस्टर लगे पड़े हंै।
स्थानीय विधायक शहर का डॉन बने बैठे है। डॉ. चोपड़ा का कहना है कि कांग्रेसी विधायक की जगह जगह पोस्टर लगने के पश्चात् भी पालिका कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है?