बेमेतरा

उजाला, डाकघरों से गायब, नहीं बदल रहे बल्ब
05-Feb-2023 4:17 PM
उजाला, डाकघरों से गायब, नहीं बदल रहे बल्ब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 फरवरी।
किफायती दर पर कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब ,ट्यूबलाइट व सिलींग फेन डाकघरों में लोगों को उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र द्वारा संचालित उजाला योजना 18 महीने से बंद है। योजना बंद होने के बाद पूर्व में उपकरण लेने वालों केा वारंटी अवधि होने के बाद भी वापसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज भी लोाग खराब उपकरण बदलने के लिए पोस्ट आफिस का चक्कर लगा रहे है।

बिजली की बचत के लिए लोगों को कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट एंव सिलींग फेन सरकारी तौर पर डाकधर व बिजली आफिस में उपभोक्ताओं को उपलब्घ कराने के लिए उजाला योजना 2015 के दैारान प्रारंभ किया गया था, जिसमें उपभोक्ताओ केा 70 रूपये में बल्ब , 220 रूपये में टयूबलाई व 1110 में सिलींग फेन उपलब्ध कराया जा रहा था। इन उत्पाद को लेने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होता था। जिला मुख्यालय में संचालित डाकघर में 2019 से 2021 जुलाई तक करीब 6000 नग ब्लब बेचे गये थे तब 2019 के दौरान 2354 बल्ब एलईडी, 95 टयुबलाईट , 99 पंखा बेचा गया था इसके बाद 2020 के दौरान डाकघर में केवल पंखा व एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया गया था तब 2587 एलईडी बल्ब व 87 पंखा लोगों ने खरीदा था असके बाद योजना के तहत जुलाई 2021 तक केवल बल्ब उपलब्ध कराया गया वहीं टयूबलाईट व पंखा का सप्लाई बंद कर दिया गया था। इस अवधि में 965 नग बल्ब की आपूर्ति किया गया था।

पहले बदलते थे अब वापस कर देते हैं
तीन सत्र के दौरान उपभोक्ताओं ने लगगभ 420 नग बल्ब वापसी अवधि के दौरान खराब होने पर वापस किये थे जिनमें 2019 के दौरान 153, 2020 में 235  और 2021 के दौरान 33 बल्ब बदले गये थे। इसके बाद वापसी अवधि के दैारान खराब हुए बल्ब बदले न लोगों के किफायती दर पर बल्ब उपलब्ध हो पा रहा है। जानकारों ने बताया कि सरकरी तौर पर नया अनुबंध नहीं होने की वजह से तीनों तरह के उपकरण डाकघरों में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को खुले बाजार में बल्ब 150 सें लेकर 200 रूपये ,टयुबलाइट 350 रूपये और सिलींग फेन 2000 से लेकर 3000 रूपये की दर से लोगो को लेना पड़ रहा है। उपभोक्ता अशोक पुरी ने बताया कि पहले बदलते थे पर अब वापस लौटा देते हैं।

उपभोक्ता हित का ध्यान रखा जाना जरूरी है
अधिवक्ता चम्पलेश्वर सिन्हा ने बताया कि वापसी की गांरटी के दौरान खराब होने वाले उत्पाद को बदल कर नया प्राप्त करना उपभोक्ता का अधिकार है चाहे उत्पाद योजना के तहत नगद प्राप्त कर लिया गया हो। गारंटी अवधि में योजना बंद किया गया था तब भी आफिस आने वालों का खराब बल्ब लिया जाना चाहिए था।

अमित चुतुर्वेदी डाक सहायक डाकघर बेमेतरा ने बताया कि योजना के तहत 2021 से बल्ब , ट्यूबलाइट व पंखा की सप्लाई बंद है। दूसरा बल्ब देने के लिए ही नहीं है जिसकी जानकारी देते है। उजाला योजना के तहत बिक्री करने से विभाग केा लाभ हुआ है, रोज खरीदीने के लोग आते थे आज भी लोग मांगते है पर उपलब्ध नहीं है। डाकघर में 6 हजार बल्ब बेचे गये थे। आने वाले समय में लोगों के योजना का लाभ होगा कि नहीं अभी बता पाना मुश्किल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news