बलौदा बाजार

सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों की स्वीकृति
05-Feb-2023 4:19 PM
सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 फरवरी।
बलौदाबाजार नगर पालिका परिषद के सामान्य सभा की बैठक गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
 बैठक के दौरान 49 विषयों पर चर्चा किया गया नगर वासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही आवश्यक विकास कार्य किए जाने सहित भवन भूमि दुकान ना नामंतरण व्यवसायिक कंपलेक्स निर्माण सोलर हाई मास्टर लाइट लगाए जाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।

नगर पालिका क्षेत्र के दुकानों के दर वृद्धि को कम करने व्यापारियों की मांग अनुरूप दुकानों के पूर्व में बढ़े हुए दर को कम करने का प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन पूर्व पार्षद लक्ष्मी साहू की उपस्थिति में दुकान के दर वृद्धि पर चर्चा किया गया, जिसमें परिषद द्वारा दर कम करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।

परिषद के सामान्य सभा की बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी य मन देवांगन द्वारा लाए गए विषयों पर विस्तार से चर्चा कर में बैठक में प्रस्ताव के संकल्पों को दर्ज कराया गया अन्य विषयों में जल आवर्धन योजना अंतर्गत पाइपलाइन से नल कनेक्शन प्रदाय शिक्षा उपकरण 15वें वित्त से शहरी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर हेतु शहरी स्वास्थ्य केंद्र हेतु अनापत्ति दिए जाने पर सहमति दिया गया।

इस अवसर पर पार्षद एवं सभापति संकेत शुक्ला, जितेंद्र महाले, रोहित साहू, श्रीमती अंजलि भरद्वाज, सतीश पटेल, रीता केसरवानी, अमितेश नेताम, गौतम ठेठवार, धर्मेंद्र वर्मा, मनजीत कौर सलूजा, मनोज कांत पुरैना, कमल टंडन, रूपेश ठाकुर, सविता साहू, प्रियंका सोनी, बृजेश्वरी नामदेव, पंकज मरैया गोल्डी, क्रांति साहू, सुरेंद्र जासवाल, एल्डरमैन गंभीर सिंह ठाकुर, मनोज प्रजापति, हेमचंद केसरवानी, सुखदेव साहू, अमित पंजवानी सहित नगरपालिका के उप अभियंता राकेश सोनी, प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रसून शर्मा, गणेश पांडे, स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप, सत्येंद्र सिन्हा, समयपाल जय वर्मा, भुनेश्वर साहू, सुरेंद्र सोना, आनंद राठौर, कृष्णकांत कुर्रे, गुरुदत्त तिवारी, अखिलेश गोस्वामी उपस्थित थे।

विकास कार्यों की स्वीकृति हुई
राष्ट्रीय परिवार सहायता प्राप्त आवेदनों सहित आंगनबाड़ी भवन निर्माण देवराहा तालाब सौंदर्यीकरण एवं चौपाटी निर्माण दशहरा मैदान सुंदरीकरण पथ के निर्माण कंड्डक्रीट सडक़ निर्माण व बी टी रोड निर्माण मटन मार्केट की दुकानों का व्यवस्थापन एवं नीलामी राज्य प्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मुक्तिधाम सुंदरीकरण पुष्प वाटिका उद्यान सुंदरीकरण तालाब सौंदर्यीकरण खेल मैदान सुंदरीकरण हाईटेक बस स्टैंड निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर व बलोदा बाजार प्रवेश द्वार लगाए जाने व निर्माण कार्यों पर सर्व समिति से स्वीकृत प्रदान किया गया।

विकास कार्यों के अंतर्गत रामसागर तालाब से परसा भदेर मार्ग स्थित नहर तक पाइप लाइन पथ के निर्माण बीटी टॉप निर्माण हाट बाजार निर्माण दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक रेन बसेरा निर्माण के संबंध में चर्चा किया गया।
परिषद की बैठक में मुख्य जनहित के विषयों पर सर्व समिति से सुकृति देते हुए जनकल्याणकारी कार्य एवं नगर में निर्माण कार्य पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news