बलौदा बाजार

ग्रामीणों ने ग्रहण की विहिप की सदस्यता
05-Feb-2023 4:20 PM
ग्रामीणों ने ग्रहण की विहिप की सदस्यता

बलौदाबाजार, 5 फरवरी। बलौदाबाजार ग्राम कोलिहा एवं सरवाडीह के ग्रामीणों ने बजरंगदल लवन खंड संयोजक विजय साहू के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रूप से विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी एवं सरखोर खंड मंत्री मुकेश पटेल उपस्थित रहे। अभिषेक मिकी तिवारी ने विस्तार से बताया और हिन्दू समाज को भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर गांव में धार्मिक, सामाजिक कार्यों को संपन्न कराने  का आग्रह किया साथ ही गांव में झाडफ़ूंक कर आमजनों को भ्रमित कर इलाज, भूत बाधा के नाम पर ठगने वालों, डरा धमका कर हिन्दू समाज को दूसरे धर्मों को मानने के लिए बाध्य करने वालों एवं गांव में सेवा कार्य के नाम पर सनातन धर्म के विरुद्ध प्रचार प्रसार करने वाले विधर्मियों का बहिष्कार करने की  बात कही। मंत्री राजेश केशरवानी ने मुकेश वर्मा को ग्राम अध्यक्ष, तीरथराम वर्मा को ग्राम मंत्री, गौरीशंकर वर्मा को ग्राम संयोजक, जय कुमार वर्मा को ग्राम सह संयोजक, अमित वर्मा साप्ताहिक मिलन एवं कमलेश वर्मा को संपर्क प्रमुख की शपथ दिलाई साथ में दुर्गेश  वर्मा, राकेश कश्यप, कमलेश्वर वर्मा, खुलेश वर्मा, भास्कर वर्मा, छतराम वर्मा, कार्तिक राम, माखनचोर, विजय, पारसमणि, वेदप्रकाश, दयाशंकर, दिनेश, दीपक, प्रमोद, रेवल प्रसाद, उनेश्वर आदि युवाओं  शपथ ली।


अन्य पोस्ट