राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में 3 फरवरी को गणित विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन छग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एसके भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस श्रीनिवास रामानुजन के जन्म तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। अध्यक्षता करते प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि रामानुजन का जीवन एवं दर्शन अनुकरणीय है और हमारी छात्राओं को नित्य हो रहे नवाचारों से अवगत कराने इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी है और आप सभी इसका लाभ उठाए।
प्रमुख वक्ता डॉ. वर्षा करजगांवकर ने वास्तविक जीवन में गणित की उपयोगिता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले पाई पाईथागोरस, फिबोनाची, वर्ग दिवस सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गणितज्ञों को मिलने वाले फिल्ड मेडल, अबेल प्राईज, ओ •ोनेथ प्राईज आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अतिथि वक्ता डॉ. शबनम खान ने नंबर थ्योरी के विस्तार परफेक्ट नंबरस ट्राइगुलर नंबर, पेंटागोनल नंबर, फिबोनाची नंबर कॉम्प्लेक्स नंबर आदि के विकासक्रम पर अपना व्याख्यान दिया।
डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में 90 छात्राएं पंजीकृत होकर भागीदारी कर रही है और इसके पूर्व मैथेमैटिक्स क्विज का आयोजन किया जा चुका है।