राजनांदगांव

साइंस कॉलेज में युवा सम्मेलन
05-Feb-2023 4:35 PM
साइंस कॉलेज में युवा सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में एक फरवरी को  स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार व अध्यक्षता समाजसेवी गुरवेज माखीजा ने की। विशेष अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता शामिल थी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदलियार का प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में  अतिथियो से महाविद्यालय की कुछ प्रमुख मांग। जिसमें महाविद्यालय में कम से कम 5 कक्षा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करवाना, महाविद्यालय में नए सेटअप का निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य भवन तक सडक़ क्रांकीटीकरण तथा विद्यार्थियों एवं स्टाफ  के लिए नवीन पार्किग सुविधा जैसे मांगो से अवगत कराया। महाविद्यालय के विद्यार्थी करूणा साहू तथा त्रिभुवन सिन्हा ने विवेकानंद की जयंती पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं लावन्या गौर एवं परमेश्वरी सोनकर ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता, पार्षद ऋषि शास्त्री, गुरवेज माखीजा ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने  स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। विवेकानंद का जीवन हमारे मनोबल को बढ़ाता है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी यहां के युवाओं को आगे बढऩे एवं मजबूती प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद बोला। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक राजीव मितान क्लब का जिक्र करते युवाओं को इससे जुडऩे के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जनभागीदारी के संयोजक अनिल चद्रवंशी तथा  संचालन डॉ. एसआर कन्नौजे ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंयक सोनी, सागर ताम्रकार, पंकज गुप्ता, डॉ. निर्मला उमरे, डॉ. एएन माखीजा, डॉ. फुलसो राजेश पटेल, गुणवंता खरे,  पुण्यप्रदा सिंह, कपिल सूर्यवंशी, सोमेश्वरी वर्मा, थानेश्वरी देशमुख, टीआर चन्द्रवंशी तथा लोकेश वर्मा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news