राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। मानिकपुरी (पनिका) समाज जिला राजनांदगांव, मानपुर- मोहला-अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के संयुक्त तत्वावधान में समाज के युवक-युवतियों का राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं आदर्श विवाह का आयोजन 12 फरवरी को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से किया गया है।
समाज के तीनों जिले के संयुक्त अध्यक्ष साहेबदास मानिकपुरी ने बताया कि राजनांदगांव जिला प्रशासनिक रूप से अलग होकर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मानपुर-मोहला-अंबागढ़.चौकी के रूप में भले ही अस्तित्व में आ गया है, लेकिन सामाजिक रूप से हमने अलग-अलग जिले का गठन नहीं किया है और आज भी दोनों जिला सामाजिक रूप से राजनांदगांव जिले में ही है, इसलिए तीनों जिले के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।
श्री मानिकपुरी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के प्रदेशभर के युवक-युवतियों समेत सामाजिकजनों एवं समाज के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे सद्गुरू करीब साहेब के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा। तत्पश्चात युवक-युवतियों के परिचय के साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं समेत समाज के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी समाज के जिला संयोजक ज्ञानदास मानिकपुरी ने दी।