राजनांदगांव

प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड्स वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। ब्लू बर्ड फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से जोडऩे के प्रयास में एक सार्थक पहल ‘आर्थिक स्वतंत्रता’ विषय पर चर्चा कर महिलाओं को वित्तीय योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया।
संस्था की संचालिका सुधा वर्मा ने अन्य सदस्यों के साथ जिला राजनांदगांव में संस्था के कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें लगभग 11 स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं ने भाग लिया। ब्लू बर्ड संस्था माहवारी स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण स्वच्छता व संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हैं। संस्था द्वारा 90 प्रतिशत प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड्स भी वितरित किया जा रहा है। संस्था के सदस्य अमीषा चंदेल, प्रीति चंदेल, कंचन वर्मा, सुमन यादव, चंचल यादव, नीतू, संतोषी, ललिता, प्रवीण वर्मा ने उपस्थित होकर कार्यशाला के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।