राजनांदगांव

खैरागढ़-बाजार अतरिया के तीन जौहरी दुकानों में चोरों का धावा
05-Feb-2023 4:50 PM
खैरागढ़-बाजार अतरिया के तीन जौहरी दुकानों में चोरों का धावा

3 लाख के जेवरात व अन्य सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
खैरागढ़ जिले में 3 फरवरी की रात एक साथ तीन जौहरियों के दुकानों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। खैरागढ़ शहर और बाजार अतरिया में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते लगभग 3 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक सदानंद सोनी का खैरागढ़ के किल्लापारा में उज्जवल ज्वेलर्स नामक दुकान है। जिसमें वह सोने-चांदी का व्यवसाय करता है। 3 फरवरी की शाम को सदानंद सोनी ने दुकान बंद कर दिया। सुबह दुकान में लगा ताला टूटा हुआ मिला।  अंदर प्रवेश करने पर अलग-अलग कीमतों की चांदी के जेवरात गायब मिले। चोरों ने लगभग 17 हजार 500 रुपए के जेवरातों की चोरी की। उधर बाजार अतरिया के दो ज्वेलर्स दुकानों में तीन फरवरी की रात को चोरों ने धावा बोल दिया। ताम्रकार ज्वेलर्स के संचालक निशांत ताम्रकार ने पुलिस को बताया कि तीन और चार तारीख की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने तकरीबन 2 लाख 60 हजार 600 रुपए के आभूषण चुरा लिए। जिसमें चांदी के करधन, पायजब, पैर पट्टी, अंगूठी समेत अन्य गहने शामिल है। वहीं इसी गांव में संचालित रामकुमार ज्वेलर्स में भी चोरों ने रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया।

मोहनलाल सोनी उक्त दुकान के संचालक है। वह रोज दुकान बंद कर अपने गांव मोहलई (दुर्ग जिला) चले गए। गांव के ही किसी व्यक्ति  ने 4 फरवरी को दुकान में चोरी होने की सूचना दी।
उक्त ज्वेलर्स से अज्ञात चोरों ने 27 हजार 470 रुपए के गहने की चोरी की। खैरागढ़ और बाजार अतरिया में हुए एक ही रात की घटना से पुलिस की रात्रिगश्त को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अज्ञात चोरों की पुलिस तलाश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news