राजनांदगांव

राजनांदगांव, 5 फरवरी। युवाओं के अंदर मातृ देवो भव, पितृ देवो भव तथा आचार्य देवो भव की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से बाल संस्कार केंद्र, श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के सेवाधारियों द्वारा जिले के हर एक गांव में जाकर मातृ-पितृ पूजन के कार्यक्रम कर रहे है । इसी कड़ी में बाल संस्कार व हरि साधक परिवार हल्दी के सेवाधारियों द्वारा हल्दी वार्ड में भव्य रूप से मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम किया गया।
बाल संस्कार केंद्र प्रभारी संजय साहू ने बताया कि कार्यक्रम में माता-पिता अपने बच्चों के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बच्चे अपने माता-पिता को पुष्पों का हार पहनाकर उनकी प्रदक्षिणा कर मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतारकर आशीर्वाद पाया। श्री साहू ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से देश-विदेशो में 14 फरवरी को एक नया पर्व के रूप में मातृ-पितृ पूजन मना रहे हैं। जिसकी देशभर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के राज्यपालो, मुख्यमंत्रियो, शिक्षामंत्रियों ने अपना अमूल्य संदेश भेजकर श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा हो रहे कार्यक्रम की खूब सराहना की है।