रायपुर
नकली आयुर्वेदिक दवा जब्त
05-Feb-2023 5:03 PM

रायपुर, 5 फरवरी। राजधानी में तीन दिनों के भीतर नकली आयुर्वेदिक दवा के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। औषधि विभाग की टीम ने महावीर ट्रांसपोर्ट में लाखों रूपए की नकली आयुर्वेदिक दवा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग डिपार्टमेंट की टीम को सूचना मिली थी कि, गोंदवारा के श्री महावीर ट्रांसपोर्ट में बड़ी मात्रा में नकली दवा पहुंची है। सूचना के बाद टीम ने श्री महावीर ट्रांसपोर्ट में लाखों रुपए कीमत की नकली आयुर्वेदिक दवा जब्त की है। बताया जा रहा है कि, गीतांजलि नगर की बजरंग फार्मेसी के नाम से यह गोलियां पहुंची हैं।
गुरुवार को ही बजरंग फार्मेसी से 3 करोड़ रुपए की नकली आयुर्वेदिक गोलियां पकड़ीगई थी। खबर है कि, इंदौर की चंदा आयुष नामक फर्म से नकली दवा भेजी गई है।