रायपुर
नन्हें मजबूत कूचों ने बिखेरी कलात्मकता
05-Feb-2023 6:18 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। ये नन्हें बच्चे सामान्य नहीं हैं। ये सभी 45 बच्चे जानलेवा कैंसर से ग्रसित हैं। इनकी जिंदगी में हँसी-खुशी बनी रहे और ये सामान्य बच्चों की तरह दिनचर्या व्यतीत करें इस उद्देश्य के साथ कर्डल फाउंडेशन कार्यरत है। यह फाउंडेशन इन बच्चों के माता-पिता को राशन, पोषाहार तो देता ही है इनकी चंचलता बनी रही इसके लिए समय-समय पर फन गेम्स का भी आयोजन करता है। हाल मेंं इन बच्चों ने जादू शो देखा। शनिवार को विश्व कैंसर दिवस पर नन्हें कूचों से अपनी कलात्मकता भी बिखेरी। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’