गरियाबंद
राजिम माघी पुन्नी मेला में श्रद्धालु
05-Feb-2023 6:19 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 फरवरी। पांच से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाली लोक-आस्था संस्कृति का संगम त्रिवेणी संगम राजिम में राजिम माघी पुन्नी मेला में आज प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर भगवान श्री राजीम लोचन, श्री कुलेश्वर महादेव,दान दानेश्वर, राजराजेश्वर, श्री लोमष ऋषि आश्रम, राजिम भक्तिन माता, बाबा गरीब नाथ सहित अनेक मंदिरों का दर्शन लाभ लिए...
तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’