रायपुर

दपूमरे के लिए 80 हजार करोड़ का एनर्जी कारीडोर
05-Feb-2023 6:21 PM
दपूमरे के लिए 80 हजार करोड़ का एनर्जी कारीडोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी।
  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  के लिए इस वर्ष 2023-24 में रिकार्ड बजट दिया गया है। पिछले वर्षों के मुकाबले 19 गुना ज्यादा, 8 हजार 400 करोड़ रूपयों का प्रावधान किया गया है । दपूमरे से होकर जाने वाली एनर्जी कॉरीडोर के लिए एक नई लाइन कनेक्टिविटी परियोजना स्वीकृत की गई है। इसकी कुल लागत 80 हजार करोड़ रुपए है। इस एनर्जी कॉरीडोर परियोजना के लिए वर्तमान बजट में 284 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

बजट 2023-24 में निम्नलिखित प्रावधान किए गए है
अमृत भारत स्टेशन योजना
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 48 स्टेशनों को विकास के लिए चिन्हित किया गया है। इन स्टेशनों में वेटिंग हॉल, फूड स्टाल एवं रिटेल आउटलेट को एकीकृत करके बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल सके। इन स्टेशनों में लिफ्ट / एस्केलेटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, टायलेट्स, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशनों का स्थानीय कला एवं कलाकारों द्वारा सौंदर्यीकरण इत्यादि यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन विकास के लिए कार्य किया जाएगा। इन स्टेशनों में भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, हठबंध, सरोना, बलोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपानिया, भिलाई नगर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, इतवारी, कामटी,आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, मंडला फोर्ट, वडसा, चंदा फोर्ट, बालाघाट, नैनपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बेलपहाड़, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, नैला, अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, बैकुंठपुर, अंबिकापुर, ब्रजराजनगर, बिलासपुर प्रमुख है.

स्टेशनों का पुनर्विकास
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुख्यत: 3 स्टेशनों, बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग को स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इन 3 स्टेशनों का पुनर्विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर मल्टी मॉडल इंट्रीग्रेशन रेगुलेटेड ट्रैफिक मूवमेंट, वल्र्ड क्लास फ़ैसिलिटी, सस्टेनेबल डिजाइन के साथ नई बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा जिसमें कानकोर्स सुविधा, रिटेल शॉप, रेस्टोरेन्ट आदि होंगे। हर स्टेशन पर 15 करोड़ रु. खर्च किए जाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news