रायपुर

नारायण सोनी कार्यकारी प्रांताध्य्क्ष
05-Feb-2023 6:56 PM
नारायण सोनी कार्यकारी प्रांताध्य्क्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 5 फरवरी। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़  के  प्रान्तीय अध्यक्ष चंद्रभानु मिश्रा जी ने संघ हित में बड़ा निर्णय लेते हुए संघ की  संवैधानिक अधिकार पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू करवाने, गतिविधियों में तेजी लाने के लिए जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष नारायण सोनी को कार्यकारी प्रान्त अध्य्क्ष की जिम्मेदारी  सौंपी।

संघ के काम में तेजी लाने और पुरानी पेंशन का लाभ शीघ्र मिले तीव्र गति से  यह प्रयास किया जाएगा।

संघ प्रान्त अध्य्क्ष चंद्र भानू मिश्रा, उप प्रांताध्यक्ष राज किशोर तिवारी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष विपिन दुबे, प्रदीप त्रिपाठी,प्रान्तीय सचिव नवीन चन्द्राकर, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष विक्रम यादव, प्रान्तीय सह सचिव ओमेश्वरि देवांगन,  गोविंद राम साहू , प्रान्तीय महासचिव डेंश नाथ पांडे, प्रान्तीय संघठन मंत्री शंभु नाथ नाग जी, दिनेश सिंह, विनोद सिन्हा, प्रान्तीय प्रवक्ता जैनेंद्र गंजीर, प्रान्तीय कार्यकरिणी सदस्य चंद्रशेखर, राजेन्द्र पटेल, रुद्र चंद्र वंशी, छगन पंचबिये, राजेश चतुर्वेदनी, मिर्जा इशरक बैग,  जिला अध्य्क्ष जगरनाथ यादव दंतेवाड़ा, ,जि़ला अध्य्क्ष तिजु राम कुमेटी नारायणपुर, जिला अध्य्क्ष कुशवाह सुकमा, जिला अध्य्क्ष लोकेश चौहान जी बीजापुर ,रमेश कुमार पांडे, हजारीलाल चक्रधर,कमलेश मेहता,योगेंद्र शुकला, अनवर खान,संतोष कश्यप, सुजाता सिंह , भागवत साहू, डोमार सिंनहा, ब्लॉक अध्य्क्ष अरगेल त्रिपति भोपाल पटनम, ब्लॉक अध्यक्ष कुलधर गोयल  जगदलपुर, ब्लॉक सचिव राम मामडीकर जगदलपुर, मीडिया प्रभारी देवकुमार साहू जगदलपुर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव जगदलपुर एंव राम निहोरा साहू, रमाकांत साहू,हलधर साहू अन्य जि़ला और ब्लॉक के अनेक पदाधिकारियों ने नारायण सोनी को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बनने और शुभकामनाएं और बधाई दी।

नारायण सोनी ने कहा है कि संघ के कार्यों को निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से और गंभीरतापूर्वक करेगे ताकि 1998-1999 के समस्त 14 हजार शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news