गरियाबंद

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
05-Feb-2023 6:56 PM
जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 5 फरवरी। ऑक्शन हाल (वन विभाग) में समग्र शिक्षा अभियान के बैनर तले शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पालकों का  जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

समग्र शिक्षा अभियान के बैनर तले आयोजित इस कार्यशाला में सदस्यों एवं पालकों की ओर से खाम सिंह ध्रुव, नन्दकुमार सोनवानी, रूपसिंग कमार, पार्वती बघेल, पूर्णिमा बंजारे, शकुंतला ध्रुव आदि ने विस्तृत रूप से अपनी बाते रखी। सहायक परियोजना समन्वयक विल्सन थॉमस ने कार्यशाला की रूपरेखा बताई, पूर्व विकासखण्ड स्रोत समन्वयक लखन लाल साहू ने समिति के सदस्यों के कर्तव्य और अधिकार की जानकारी दी।

मास्टर ट्रेनर्स के रूप में सरिता सहारे एवं लोकेश्वर सोनवानी ने शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पालको को महिला उन्मुखीकरण, अंगना में शिक्षा, एफ एल एन, बस्ता विहीन दिवस सहित शालाओ में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इसमें पालक, बालक, शिक्षक की सहभागिता आवश्यक बताई।

कार्यशाला का संचालन गिरीश शर्मा सहायक शिक्षक ने एवं आभार प्रदर्शन विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा ने किया। कार्यशाला में सहायक परियोजना समन्वयक के. आर .साहू, जावेद खान, भूपेंद्र सोनी, संकुल समन्वयक गण एन के वर्मा,  रोशन पटेल,ललित ध्रुव, अनूप महाडिक, अशोक तिवारी, बी कोसरिया, आर के साहू, प्रदीप साहू, गीता शरणागत, गायत्री नेताम,सरोज सेन, प्रदीप सिन्हा, देवेंद्र कांशी,डी के साहू, परमेश्वर निर्मलकर, नन्दकुमार रामटेके, इदरीश खान, देवेंद्र पांडेय, व्यंकटेश साहू, शिव साहू सहित मैनपुरमैनपुर, छुरा, फिंगेश्वर, गरियाबन्द के शिक्षक, पालक एवं शाला प्रबन्ध समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news