सरगुजा

नदी किनारे गड्डे कर अवैध कोयला खुदाई करने की शिकायतें
05-Feb-2023 7:29 PM
नदी किनारे गड्डे कर अवैध कोयला खुदाई करने की शिकायतें

अफसरों ने किया निरीक्षण, कहा-होगी सख्त कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 फरवरी।
लखनपुर एवं गांधीनगर थाना क्षेत्र में घुनघुट्टा नदी के किनारे कई गड्डे कर अवैध कोयला उत्खनन करने की शिकायतें जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस को प्राप्त हुई थी। 

उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में खनिज टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन एवं थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

मौक़े पर लखनपुर अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा चिलबील एवं थाना गांधीनगर अंतर्गत रनपुर में अवैध कोयला उत्खनन करने हेतु किये गए कई गड्डे मिले।

प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए नदी किनारे कोयला उत्खनन के लिए बनाये गए गड्ढों को जेसीबी मशीन के माध्यम से पाटा गया है। इस दौरान गांव के ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि अगर किसी प्रकार की अवैध उत्खनन किए जाने की शिकायत मिलती है या ग्रामीण उत्खनन करते पाए जाते हैं तो जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news