बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 फरवरी। जगदलपुर जिले के करकापाल के बाजारपारा में एक युवक का शव बरामद किया गया है।
युवक का शव लहूलुहान हालत में होने के साथ ही युवक के निचले हिस्से को पूरी तरह से कुचल दिया गया है, वहीं युवक के गले को पेंट से गला घोंटा गया है, जिससे कि उसकी मौत होने के बाद उसके निजी अंगों को पूरी तरह से कुचल दिया गया।
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दिया गया है, वहीं घटनास्थल में फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है, यह पूरी घटना बोधघाट थाना क्षेत्र में घटित हुई है।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह 10.45 बजे करकापाल मुर्गा बाजार एक पुरुष का शव मिलने की जानकारी गांव के लोगों ने पुलिस को दिया, प्रथम दुष्टता युवक का शव देखने पर उसका गला घोंट कर हत्या करके वहां पर छोडक़र जाने की बात सामने आई है। आसपास के लोगों से चर्चा करने के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस द्वारा शव के फोटो को सभी थाना प्रभारी को भेजा गया है, जहां युवक के शिनाख्त के बारे में जुटी हुई है, इसके अलावा घटनास्थल में फोरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था, फिलहाल जांच जारी है, युवक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।
युवक की पहचान नहीं
युवक के शव को देखने पर उसका चेहरे पर भी पूरी तरह से खून लगा हुआ था, इसके अलावा युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है, सबसे बड़ी बात तो यह है की युवक के पेंट को उतारने के बाद उसके निजी अंगों को पूरी तरह से कुचल कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
आसपास मिली शराब की बोतलें
घटनास्थल में मौजूद लोगों ने बताया कि आसपास में शराब की बोतले भी पाई गई है, ऐसा संभवत जताया जा रहा है कि मृतक के साथ कुछ लोगों ने शराब पीने के बाद उसकी हत्या की होगी।
कुचला गया है निजी अंगों को
मुर्गा बाजार में जहां शव बरामद किया गया है, वहीं शव के निजी अंगों को बास से पीट-पीट कर कुचला गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।