दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी ने बांटे ग्रामीणों को टेन्ट सामान
05-Feb-2023 8:48 PM
एनएमडीसी ने बांटे ग्रामीणों को टेन्ट सामान

सीएसआर के तहत किये जा रहे विभिन्न विकास कार्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 5 फरवरी।
एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक  सुमित देब एवं निदेशकों के मार्गदर्शन में बस्तर में नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य एनएमडीसी लिमिटेड किरन्दुल परियोजना के द्वारा कराये जा रहे हंै। इसी संकल्प को निरंतर आगे बढ़ाने के प्रयास को नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना की ओर से कुआकोण्डा तहसील के भूसारास, बड़ेबेडमा, कोरीरास, किडरीरास, खूटेपाल एवं वार्ड क्र. 18 किरन्दुल को सार्वजनिक कार्यों के लिए टेंट सामग्री बांटी गई। 

एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना द्वारा विगत एक वर्ष में परियोजना के निकटवर्ती 21 ग्राम पंचायतों को सामाजिक कार्य हेतु टेंट सामग्रीयों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी. के. माधव, लखबीर सिंह - उप महाप्रबंधक (सिविल), उप महाप्रबंधक (सी एण्ड आई टी) एस. चिकाटे एवं उप महाप्रबंधक (मेकेनिकल) एच. के. गुनाबत उपस्थित रहे। सीएसआर द्वारा उक्त ग्रामों के ग्रामीणों को कुर्सीयां, बाल्टियां, छोटे-बडे गंज, ड्रम, दरी, परात एवं साउंड सिस्टम आदि वितरित किया गया।

 मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने इसके लिए हर्ष व्यक्त किया एवं कहा कि गांव के सामाजिक कार्यो में उक्त टेंट सामग्री उनके लिए महत्वपूर्ण होगी। किरन्दुल परियोजना क्षेत्रिय विकास हेतू प्रतिबद्ध है एवं हमारे प्रयास बस्तर के सतत विकास में निरंतर जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news