बस्तर

एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट
05-Feb-2023 8:52 PM
एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 फरवरी।
एनएसयूआई एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के कैंपस में शनिवार को विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच सबसे पहले धक्का-मुक्की से शुरू होकर मारपीट तक हुई। इस घटना में एबीवीपी के चार कार्यकर्ताओं को अंदरूनी चोट लगी। एबीवीपी के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे उक्त घटना के विरोध में एबीवीपी द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कर एफआईआर करने की मांग की है।

पूरा मामला नारायणपुर शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में तीन फरवरी को करीब 2 बजे के एनएसयूआई का कार्यकर्ता जो अपने आप को सतवंत ठाकुर बता रहा था.शराब के नशे में धूत बीएससी अंतिम वर्ष की कक्षा में घुस गया और छात्राओं से अनर्गल चर्चा करने लगा। अपना मोबाइल निकाल कर किसी छात्रा की फोटो दिखाकर कक्षा में पूछने लगा की तुम इसे जानते हो इस प्रकार की चर्चा से एक बच्ची डरकर प्राचार्य के पास भागी जिसके बाद उसे महाविद्यालय कैंपस से भगाया गया। इस घटना को देख कर कक्षा के लगभग 60 विद्यार्थियों ने विरुद्ध आवेदन दिया।

महाविद्यालय में जाकर खुद को एनएसयूआई का बताने वाले के विरुद्ध एबीवीपी के कार्यकर्ता एफआईआर करने की मांग कों लेकर जब प्राचार्य से अवगत कराने गए तब एनएसयूआई जिल अध्यक्ष विजय सलाम,जय वट्टी,आयुष पांडे,लकी साहू,दीपक साहू ,खेलेंंद्र शोरी और बाकी एनएसयूआई कार्यकर्ताओ भी पहुंचे इस बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओ से मारपीट की गई।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय सलाम ने बताया कि शुक्रवार को खुद को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नाम से कैंपस में घुसा है गंदी हरकतें करने की जानकारी मिलने पर मैं महाविद्यालय पहुंचा तो एबीवीपी कार्यकर्ता विद्यालय परिसर में हल्लागुल्ला कर रहे थे। इसी बीच धक्का-मुक्की के बाद हाथापाई तक होगा गया। विजय सलाम ने कहां की एनएसयूआई की मांग है कि जो भी बाहरी व्यक्ति महाविद्यालय में प्रवेश करता है तो उसकी आईडी चेक की जाए। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news