बस्तर

महीनों से खराब वाटर मशीन से लोग परेशान
06-Feb-2023 12:42 PM
महीनों से खराब वाटर मशीन से लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 फरवरी।
शहर के सबसे बड़े संजय बाजार में प्रति दिन शहर व ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग सब्जी व किराना सामान की खरीदी के लिए रोजाना दूर दूर से आते है जिनके लिए नगर निगम ने पानी की समस्या को दूर करते हुए वाटर एटीएम लगाया गया है, जिसे आने वाले लोगों को ठंडा पानी मिल सके वही अप्रैल के महीने में गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाती है।

दिन हो या रात गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो जाता है। भीषण गर्मी में ठंडा पानी लोगों को राहत दिलाता है। लेकिन शहर के संजय बाजार में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाया हैं गया वाटर एटीएम कई महीनों से  बंद पड़ा है। वाटर एटीएम खराब होने के कारण संजय बाजार में आने वाले लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

गर्मी के दिनों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर शहर के संजय बाजार में वाटर एटीएम नगरपालिका द्वारा लगाया गया है। इससे आम जनता को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। वही संजय बाजार के लोगो का कहना है कि  वाटर एटीएम को लगे लगभग 3 साल से अधिक का समय बीत गया है और अधिकांश समय यह वाटर एटीएम खराब पड़ा रहता है, जिससे लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी यहां आने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है।

बाजार के कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त में बताया कि वाटर एटीएम से हमें पानी की समस्या नहीं होती थी एक रुपये मे एक लीटर ठंडा पानी व एक रुपये मे 3 लीटर नार्मल पानी मिलता था, लेकिन 3 महीने से ऊपर हो गए यह मशीन खराब पड़ी है, जिसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारी को कर दी लेकिन मशीन अब तक सुधार नहीं हो पाया बल्कि अब तो  मशीन का नल तक टूट गया है, जिसकी जानकारी निगम के अधिकारी को है विभाग के लोगों आते है देख के चले जाते है, लेकिन मशीन को ठीक नहीं कर रहे है, अब किसी से मशीन की खराबी बताने की भी इक्छा भी नहीं होती है, जबकि सामने कुछ ही महीने है गर्मी को।
इस मामले मे नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग का कहना है कि एक हफ्ते हुए है मशीन खराब हुए इसका सामान भी मंगा लिया गया है। इसका निरीक्षण इंजीनियर ने कर ली है एक से दो दिन मे ठीक कर ली जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news