रायपुर

देशभर से नेताओं का पहुंचना जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत करने देशभर से विशिष्ट व्यक्तियों का आना शुरू हो गया है। इससे पहले रविवार की रात संगीत समारोह में पूर्व मंत्री अग्रवाल अपने करीबियों के साथ जमकर थिरके।
पूर्व मंत्री की पुत्री डॉ. शुभकीर्ति का विवाह कवर्धा रहवासी डॉ. विनीत मुदंड़ा से हो रहा है। विवाह समारोह में शामिल होने वीआईपी का आना शुरू हो गया है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंच रहे हैं। झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस आ चुके हैं। इसी तरह प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिवप्रकाश, नितिन नबीन, और अन्य प्रमुख नेता पहुंच चुके हैं।
देर शाम मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष, और सरकार के मंत्रियों नरोत्तम मिश्रा सहित कई अन्य नेताओं के पहुंचने की सूचना है। इसी तरह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फण्डवीस के भी यहां पहुंचने की संभावना है।
रविवार को 10 हजार लोग जुटे
जोरा स्थित विवाह समारोह स्थल में संगीत के कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोग पहुंचे थे। पूर्व मंत्री अग्रवाल भी अपने को नहीं रोक पाए, और जमकर थिरके। सोमवार को वर-वधु को आशीर्वाद देने दोगुने की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद है।