रायपुर

बालाजी हास्पिटल से मरीज गायब...!
06-Feb-2023 2:36 PM
बालाजी हास्पिटल से मरीज गायब...!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी।  शहर के दुबे कालोनी स्थित बालाजी हास्पिटल से एक वृद्ध के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसकी तलाश में   ग्रामीण परिजन भटक रहे हैं। परिजन अपहरण का मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं और पंडरी मोवा पुलिस गुमइंसान का मामला दर्ज करने की बात कह रही है।

जानकारी अनुसार ग्राम तोरा तहसील नवागढ़ ,जिला बेमेतरा निवासी अवध राम 75 वर्ष एवं उसकी पत्नी सुरजा बाई 50 वर्ष को स्मार्ट कार्ड से इलाज कराने एजेंट यशवंत यादव, ललिता नवरंग एवं  अंजोरिया कुर्रे के माध्यम से 31 जनवरी को   बालाजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।

जैसा की रिश्तेदार सुशील साहू एवं अनिल साहू ने बताया कि बालाजी हॉस्पिटल मोवा में सुरजा बाई को और पति अवध राम को आंख के इलाज के लिए श्रेयांश हॉस्पिटल शंकर नगर में ऑपरेशन के लिए भेजा गया। फिर 2 जनवरी को दोपहर लगभग 2:00 बजे अवध राम को बालाजी  हॉस्पिटल में लाकर भर्ती किया गया। अवध राम 3 जनवरी 2023 को 12:30 रात्रि में  अस्पताल की सीढ़ी से उतरते हुए  फिर मोटरसाइकिल में चढक़र अस्पताल से बाहर निकलते हुए फुटेज में दिखाई दे रहा है। बड़ी जद्दोजहद और निवेदन  पर अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज का कुछ हिस्सा परिजनों को दिखाया है। परिजनों को आशंका है कि कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी हो गई है। अवध राम की पत्नी सुरजा बाई अभी भी बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती है ।और उनके नाते रिश्तेदार परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं। अवध राम की जानकारी मांगे जाने पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोई जवाब नहीं दे रहा है गरीब और असहाय होने के कारण इन्हें शासन-प्रशासन का भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

रिश्तेदार सुशील साहू ने बताया कि परिजनों के दबाव के बाद अस्पताल प्रबंधन ने फुटेज  दिखाया अब उसे आश्वासन दिया जा रहा है  कि वह शीघ्र ही लौट आएंगे ।मगर अभी तक कोई भी जानकारी मरीज के परिजनों को  नहीं मिल पा रही है। इसी बीच परिजन मोवा थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने की कोशिश की है मगर पुलिस ने एफ आई आर करने से साफ इंकार कर दिया। लगातार उनके परिजन बालाजी हॉस्पिटल में संपर्क कर रहे हैं अब अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अवध राम नाम का कोई भी मरीज यहां भर्ती नहीं है जबकि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में अस्पताल के सीढी से उतरते और मोटरसाइकिल में बैठाते दिखाई दे रहा है। टीआई ने छत्तीसगढ़ से कहा है कि मामला गुम इंसान का है और परिजन अपहरण का मामला दर्ज कराना चाहते हैं। उसे फूटेज में मोटरसाइकिल में जाते देखा जा सकता है। पुलिस पतासाजी कर रही है।

मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं-हिमांशु
इस संबंध में संपर्क करने पर हॉस्पिटल की डायरेक्टर नीता नायक ने अपने दो सहयोगियों हिमांशु साहू, और विरेन्द्र पटेल से संपर्क करने कहा। हिमांशु साहू ने कहा कि कोई मरीज गायब नहीं, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news