गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम नयापारा के संयुक्त तत्वावधान में माघी पुन्नी मेला में आयोजित राजिम माता भोग भंडारा का उद्घाटन समाजिक ध्वज फहराकर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने किया।
राजिम माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिवस राजिम माता भोग भंडारा समिति के अध्यक्ष लाला साहू अपने स्वर्गीय माता पिता के पुण्य स्मृति में भोग भंडारा कराया। प्रथम दिवस भोग भंडारा में मेला में आए हुए हजारों लोग भंडारा में शामिल होकर भोजन ग्रहण किए। भोग भंडारा में 36 गढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बरा, डुबकी कढ़ी एवं एचएमटी चावल परोसा गया।
भोग भंडारा शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालक राम साहू, कुलदीप साहू, महामंत्री दयाराम साहू, डॉ. रामकुमार साहू, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, रतिराम साहू, परदेसी साहू, प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, अन्नु साहू, धीरज साहू, जिला पंचायत सदस्यद्वय रोहित साहू, शेखर साहू, संजय साहू, भोले साहू, नूतन साहू, भवानी शंकर साहू, राजू साहू, तरुण साहू, विष्णु साहू, ईश्वरी साहू, लोकनाथ साहू, मिंजून साहू, मिश्री साहू, ठाकुर राम साहू, उमा साहू, इंदु साहू, राम बाई साहू, उषा साहू, किरण साहू, शांति साहू, रामूराम साहू, युवा प्रकोष्ठ के योगेश साहू, ओंकार, रोशन साहू, डॉ. दिलीप साहू, खोमन साहू, सोहन साहू, होरी लाल साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे। राजिम माता की पूजा अर्चना कर जयकारा लगाते हुए भंडारा प्रारंभ किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से भोग भंडारा का आयोजन हो रहा है, जो महाशिवरात्रि तक चलेगा। प्रारंभ दिन हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए। प्रसादी वितरण में सामाजिक लोगों के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना फूलचंद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भंडारा स्थल पर पहुंचकर भोजन परोसने में सहयोग प्रदान किए।