गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। नगर पंचायत छुरा में पेंशनर्स समाज तहसील शाखा द्वारा पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री साहू ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि पेंशनर्स दिवस आपके द्वारा मनाया जा रहा हैं लेकिन मुझे आज यहां आशीर्वाद दिवस महसूस हो रहा है। आज पेंशनर्स समाज द्वारा नई दिशा एवं दशा के रूप में विकसित समाज की ओर बढ़ रहा है। नवा पीढ़ी के युवाओं द्वारा काम करने का आप सबके सहयोग से प्रेरणा के रूप में मौका मिल रहा है। आप सब ने शासकीय सेवा में रहते हुए भी समाज को एकता का संदेश देने का काम किया है।
अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष चेतन भारती ने कहा कि हम सबको खुशी महसूस हो रहा है कि हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक गरीब के बेटा ने हम सब के सपनों को साकार करने के लिए बीड़ा उठाया है। ऐसी व्यक्ति के धनी को हमेशा समाज सेवा करने की कल्पना के साथ काम करते रहना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसरी ध्रुव ने कहा कि मुझे आज एक समाज में नया समरसता की भाव देखने को मिल रहा है। आप सभी 60 वर्ष तक शासकीय सेवा में अपना अहम योगदान देकर हम सबको प्रेरित किए है। अपके काम करने का अनुभव का लाभ मिल रहा है। आप लोग का सहयोग एवं आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।