बेमेतरा

कला जत्था के माध्यम से कर रहे शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
06-Feb-2023 3:05 PM
कला जत्था के माध्यम से कर रहे शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 फरवरी।
राज्य शासन के निर्देश व कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग बेमेतरा द्वारा कला जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए गांव-गांव में मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में अनेक जन कल्याणकारी और लाभार्थी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।

इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने एवं योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कलाजत्था के माध्यम से गांवों मे प्रचार-प्रसार कर स्थानीय भाषा में लोगों को समझाया और बताया जा रहा है। बेमेतरा जिले के चारो विकासखण्ड बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ एवं साजा के 50 गांवों में मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन विभिन्न गांवों में लगभग डेढ़ से दो घंटे तक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जा रही है।  

कार्यक्रम में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा व बारी के अंतर्गत स्थापित गौठान और उससे होने वाले फायदों के बारें में ग्रामीणों को बताया गया। इस योजना से ग्रामीण विभिन्न गतिविधियों से जुड़ कर लाभ उठा रहे है और अर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है।

इसी तरह हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत ग्रामीणों को जहां एक ओर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है, वहीं दूसरी ओर उनको बीमारियों से बचाव के उपाय बताये जाते है तथा उपचार हेतु दवाईयां भी दी जाती है। इसके अलावा शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजना मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, सुराजी गाँव योजना, बिजली बिल हॉफ योजना, पौनी पसारी योजनाओं का कला जत्था के कलाकारों द्वारा जानकारी दी गई और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news