गरियाबंद

विकास मोटर्स ने किसानों का किया सम्मान जॉन डियर ट्रैक्टर डीलरशीप के एक वर्ष पूरे
06-Feb-2023 3:07 PM
विकास मोटर्स ने किसानों का किया सम्मान जॉन डियर ट्रैक्टर डीलरशीप के एक वर्ष पूरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी।
विकास मोटर्स के जॉन डियर ट्रैक्टर डीलरशीप के एक वर्ष पूर्ण होने पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विकास मोटर्स के संचालक श्याम अग्रवाल, विकास अग्रवाल व आकाश अग्रवाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान महामुसंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने शोरूम संचालक एवं किसानों को बधाई देते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों के मेहनत से ही खाने की थाली सजती है।

संचालक श्याम अग्रवाल ने किसानों को जॉन डियर कम्पनी के ट्रैक्टर व अन्य उपकरणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जॉन डियर ट्रैक्टर विश्व की नंबर एक कम्पनी है। इसकी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष इसी दिन जॉन-डियर के शोरूम का उद्घाटन किया गया था।

आज कई रेंज की ट्रैक्टर्स व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। वहीं ट्रैक्टरों की सर्विसिंग, विशाल आटोमेशन वर्कशाप होने के कारण यहां ग्राहकों को बेहतर सेवा व सुविधाएं मिल रही है। संचालक श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को सुविधा व सेवा उपलब्ध कराना संस्थान का पहला दायित्व है।

कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं के बाद किसानों का रूझान संस्थान की ओर अत्यधिक बढ़ा है। इस अवसर पर जॉन-डियर ट्रैक्टर के ग्राहकों एवं किसानों का सम्मान किया गया।
इस दौरान दीपावली पर्व पर रखे आकार्षक स्क्रेच कार्ड का ड्रा किसानों के हाथों निकाला गया, जिसमें विजेता का उपहार दिया गया। कार्यक्रम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, जॉन-डियर कंपनी के अधिकारी अक्षय सेठानाजी, चंद्रप्रकाश जी रायपुर, धनेश रायपुर, वरूण रायपुर, विकास मोटर्स कर्मचारीगण भुखन साहू, आकाश निर्मलकर, लिलेश कुर्रे, कुलेश, हेमलता, सोनाली, टिकेश, जितेन्द्र, डोमन, किसानों में होमनलाल, महेन्द्र साहू, चेमन, संतोष साहू, लक्ष्मीकांत धु्रव सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु व शोरूम के स्टॉफ उपस्थित थे। अंत में विकास अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news