दुर्ग

हिन्द सेना में लक्ष्मी को महिला ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष की कमान
06-Feb-2023 3:11 PM
हिन्द सेना में लक्ष्मी को महिला ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष की कमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 फरवरी।
देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय योगदान को देखते हुए हिन्द सेना समाज सेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य ने छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुणनाथ योगी की अनुशंसा पर वरिष्ठ समाजसेवी महिला नेत्री लक्ष्मी चौहान को छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला ब्रिगेड कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

श्री वैद्य ने नवनियुक्त महिला ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान को देशहित में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहने के निर्देश दिए हैं। महिला ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान ने नियुक्त किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य, प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्द सेना सामाजिक क्रांति की मशाल से सम्पूर्ण देश में व्याप्त धर्मांधता, क्षेत्रीयता, जातीयता एवं भ्रष्टाचार की जंजीरों को तोडक़र मानव एकता की मिसाल कायम कर प्रदेश के अंतिम महिला के उत्थान के लिए कटिबद्ध है, और शीघ्र आगामी माह में प्रदेश के समस्त जिला का दौरा कर देश हित में एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ऊर्जावान नेतृत्वकर्ताओं को अपनी कार्यकारिणी में विशेष प्राथमिकता देगी। 

लक्ष्मी की नियुक्ति पर युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन सिंह चौधरी, छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलजीत जुनेजा, मानवाधिकार सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, भ्रष्टाचार निरोधक सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोपालकृष्णन, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र महाराणा, आईटी सेल कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष शर्मा, अल्पसंख्यक सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरदीप सिंह भाटिया, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश वैद्य, विधि विभाग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष राठौर, राजेश मिश्रा, समरजीत चावला, दीपेश रॉय, दीनानाथ जायसवाल, आनंद टंडन, डॉ. सौरभजित हजारिका, रमेश भारद्वाज, राष्ट्रीय महामंत्री धीरज सोनकुसरे आदि  ने बधाई दी है।‘

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news