महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव राउत समाज खल्लारी परिक्षेत्र,क्रमांक 4 की दो दिवसीय वार्षिक बैठक ग्राम कोडार बांध खल्लारी मंदिर में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर की उपस्थिति में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में ढेलू निषाद, संतोष धीवर, ब्रजेन बंजारे, गजेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। हम भगवान श्रीकृष्ण वंशज हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म व सत्य का साथ दिया। हमारे समाज को उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए।
डॉ. रश्मि ने कहा कि जो समाज अपने इष्ट देव के बताये गये मार्ग पर चलता है, उस समाज को सफलता व कीर्ति अवश्य प्राप्त होती है। समाज को विकसित व सम्पन्न समाज के रूप में देखना है तो समाज के हर व्यक्ति को साक्षर होना पड़ेगा। हमें ऐसा संकल्प लेना होगा। समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसके लिए अपनी जिम्मेदारी के साथ निरक्षरों को साक्षर बनाने कार्य करें। ताकि उसका संदेश अन्य समाज को जाये शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। आज विकास का मूलमंत्र ही शिक्षा है। उसके बिना व्यक्ति व समाज अधूरा है। इस अवसर पर सुखराम यादव, नकुल यादव, काशीराम यादव, शत्रुघ्न, मोहन यादव, राजेश यादव,अशाराम यादव,संतोष यादव,मोतीराम यादव,नारायन यादव,नारसिक यादव,धनेश यादव आदि यादव समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित थे।