धमतरी

कुरुद में मुख्यमंत्री ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
06-Feb-2023 3:16 PM
कुरुद में मुख्यमंत्री ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 फरवरी।
कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दर्जन भर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने किया। उन्होंने आयोजक नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर की पीठ थपथपाते हुए खिलाडिय़ों को लगन एवं खेल भावना का दामन थामे रहने की सलाह दी।
लाल बहादुर शास्त्री खेल मेला मैदान में 5 फरवरी की शाम कुरुद विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज दिव्यांग बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पीसीसी मेम्बर प्रभात राव मेघावाले, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नपं उपाध्यक्ष मंजू साहू, महिला नेत्री शशी गौर आदि के करकमलों से किया गया। 

आयोजन के सूत्रधार नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने स्वागत भाषण में बताया कि पिछली सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर गांवों में स्टेडियम तो बनवा दिया है, लेकिन वहां खेलने लायक अधोसंरचना का विकास नहीं हुआ है, जिससे गांव के युवाओं को खेल अभ्यास से वंचित रहना पड़ता है। इसी कमी को पूरी करने विगत वर्षों से कुरुद में मुख्यमंत्री ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जाती है। ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी खुद को बड़े खेल स्पर्धा के लिए तैयार कर सकें। 

अतिथियों ने नगर के प्रथम नागरिक के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रतिभागी खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए मैदान में उतर कुछ करारे शॉट लगाए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नगर पंचायत एवं केसीए के बीच खेला गया। बाद में आयोजन प्रमुख तपन चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओ को तराशने के लिए करीब दो सप्ताह तक किक्रेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसमें फाइनल विजेता टीम को  55,555 रुपये एवं उपविजेता टीम को 33,333 रुपये नगद एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। 

इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष रमेशर साहू, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे, आशीष शर्मा, युकांध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, देवव्रत साहू,डुमेश साहू, उत्तम साहू, राघवेन्द्र सोनी, मनोज अग्रवाल, योगेश गुरुजी, पुष्कर गोस्वामी, उमेश साहू, अंकित त्रिपाठी,सूर्या चन्द्राकर,राजेंद्र सिन्हा,राहुल देवांगन,छोटू ,ईश्वर ध्रुव,त्रिलोक मुन्ना खान सहित खेल प्रेमी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news